Monday 25 April 2016

naakhun par Ardhchandra

नाखून पर अर्धचन्द्र



अंगूठे के नाखूनों के अलावा अन्य उंगलियों के नाखून भी अलग-अलग प्रकार के संकेत देते हैं। मध्यमा उंगली पर अर्धचन्द्र का उभरना बताता है कि जल्दी ही कहीं से धन लाभ होने वाला है। जो लोग प्रमोशन या कार्य क्षेत्र में उन्नति की आश लगाए बैठे हैं उन्हें तर्जनी उंगली देखनी चाहिए। तर्जनी उंगली पर अर्धचन्द्र दिखे तो समझ लीजिए उन्नति की चाहत पूरी होने वाली है।

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार अनामिका उंगली के नाखून के बीच तक अर्धचन्द्र की आकृति बनने पर मान-सम्मान एवं पुरस्कार मिलता है। इसे छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में मिलने वाली कामयाबी का भी संकेत माना जाता है। सबसे छोटी उंगली जिसे बुध की उंगली कहा जाता है। इस उंगली के नाखून पर अर्धचन्द्र का दिखना व्यापार में उन्नति एवं लाभ का संकेत होता है।

0 comments:

Post a Comment