This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 29 April 2016

दोनों हथेलियों में ऐसी रेखा यानी अनियमित मासिक

दोनों हथेलियों में ऐसी रेखा यानी अनियमित मासिक

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिन महिलाओं की हथेली कठोर होती है और हथेली में रेखाएं कम होती हैं साथ ही दोनों हथेलियों में जीवनरेखा सीधी होती हैं उन्हें भी मासिक धर्म की अनयमितता का सामना करना पड़ता है।

हथेली में यहां हो क्रॉस का निशान

हथेली में यहां हो क्रॉस का निशान



हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि जिन महिलाओं की हथेली में मंगल क्षेत्र पर क्रॉस का निशान हो या मंगल का पर्वत दबा हुआ और हाथ अधिक सख्त या अधिक नर्म हो तो इस तरह की महिलाओं मासिक धर्म की परेशानी होती है।

ऐसी स्थिति में महिलाओं को कमर दर्द और खून की कमी की शिकायत हो सकती है।

हस्तरेखा से जानें मासिक धर्म की परेशानी

हस्तरेखा से जानें मासिक धर्म की परेशानी

मासिक धर्म महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। इसमें अनियमितता से महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और उनमें चिड़चिड़ापन, कमर दर्द, अनिद्रा, रक्त की कमी और मानसिक तनाव जैसे समस्याएं होती है।

हस्तरेखा विज्ञान में कुछ ऐसी रेखाओं और हाथों की स्थितियों का उल्लेख किया गया है जिसे देखकर यह समझा जा सकता है किन महिलाओं को अनयमित मासिक धर्म की परेशानी हो सकती है।




इन्हें मासिक धर्म के समय अधिक कष्ट होता है

जिन महिलाओं की हथेली में मंगल रेखा टूटी होती है और मंगल पर्वत दबा होता है उन्हें मासिक धर्म के समय अधिक कष्ट होता है।

जिनकी हथेली जीवनरेखा अधिक कटी फटी होती है उन्हें भी इस तरह की समस्या का समाना करना पड़ता है।

इस शौक के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होता है

इस शौक के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होता है



समुद्रशास्त्र के अनुसार गुरु पर्वत का अधिक ऊंचा होना बताता है कि व्यक्ति जरुरत से अधिक खाने पीने का शौकीन होगा। तंबाकू और शराब पीने का शौक हो सकता है। इसके कारण इन्हें पेट संबंधी रोग और अपच की शिकायत हो सकती है।

ऐसा व्यक्ति धर्म कर्म के काम तो करता है लेकिन जरुरत से अधिक दिखावा भी करता है। इस पर्वत पर क्रास के चिन्ह या जाली होने पर भी व्यक्ति बहुत अधिक खाने पीने वाला होता है। जिनके गुरु पर्वत पर जाली या क्रास का चिन्ह होता है उन्हें भी धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आर्थिक परेशानी बताता है

आर्थिक परेशानी बताता है



हथेली में तर्जनी ऊंगली के नीचे के स्थान को गुरु पर्वत कहते हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार यह स्थान व्यक्ति के जीवन में गुरु के प्रभाव को बताता है। गुरु धर्म, धन और व्यक्ति के चरित्र को भी दर्शता है।

गुरु पर्वत दबा हुआ होना व्यक्ति के जीवन में आर्थिक पक्ष की कमजोरी को दर्शाता है। लेकिन अधिक ऊंचा होना उससे भी बुड़ी स्थिति को बताता है।

बंद मुट्ठी में ब्रह्मा जी का लेख

बंद मुट्ठी में ब्रह्मा जी का लेख



आपने देखा होगा कि बच्चा जब जन्म लेता है तो उसकी मु्ट्ठी बंद रहती है। कहते हैं इस बंद मुट्ठी में ब्रह्मा जी व्यक्ति का भाग्य लिखकर उसे धरती पर भेजते हैं।

अगर व्यक्ति अपनी कुंडली नहीं भी बनाए तो हथेली देखकर जीवन की हर छोटी बड़ी चीजें जान सकता है। ब्रह्मा जी ने समुद्रशास्त्र में कुमार कार्तिक को हस्तरेखा से जुड़ी कई राज की बातें बताई हैं। उनमें से एक राज यह भी है।

Kya aapka anghutha aisa hai

अंगूठा छोटा और मोटा हो



समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों का अंगूठा छोटा और मोटा होता है वह बड़े ही क्रोधी होते हैं। ऐसे व्यक्ति बुद्घि और विवेक की बजाय भावुकता से काम लेते हैं। ऐसे व्यक्तियों को सफलता के लिए बौद्घिकता योग्यता को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।




ऐसे व्यक्ति जल्दी बहकावे में आ जाते हैं



जिन व्यक्तियों के अंगूठे का ऊपरी भाग अधिक पतला होता है उनमें आत्मबल की कमी होती है। ऐसे व्यक्ति दूसरों की बातों और विचारों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। इनमें निर्णय क्षमता की कमी होती है।



बुद्घिमान होते हैं ऐसे अंगूठे वाले



जिन व्यक्तियों के अंगूठे का दूसरा पोर पहले और तीसरे पोर से अधिक पतला होता है वह बड़े ही समझदार और दूरदर्शी होते हैं।

ऐसे व्यक्ति कोई भी निर्णय सोच-समझकर उठाते हैं। इनमें अच्छे सलाहकार के गुण पाए जाते हैं। ऐसे व्यक्ति समाज और परिवार में सम्मानित होते हैं।





अंगूठा अगर ऊपर से मोटा है



समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि जिस व्यक्ति के अंगूठे का तीसरा पोर यानी यानी ऊपरी भाग अधिक मोटा होता है वह बहुत ही चालक और जिद्दी व्यक्ति होता है।

ऐसे व्यक्ति में भावुकता की कमी रहती है। यह अपने मतलब और फायदे को ध्यान में रखकर ही दूसरों की सहायता करते हैं या उनसे नाता रखते हैं।




अगर आपका अंगूठा यूं मुड़ जाता है



जिन व्यक्तियों का अंगूठा लचीला होता है और पीछे के ओर मुड़ जाता है वह लचीले स्वभाव वाले व्यक्ति होते हैं। ऐसे व्यक्तियों में परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेने की योग्यता होती है। इन खूब धन कमाने की चाहत होती है लेकिन प्रयास करने पर भी धन बचाना इनके लिए कठिन होता है।

यह अपने समय को बेकार नष्ट करने की बजाय कुछ उपायोगी कामों में लगाना पसंद करते हैं। इनके स्वभाव में एक कमी यह होती है कि दूसरों की बातों से जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और जल्दी भावुक हो जाते हैं।